डीएम वंदना का एक्शन मोड: हल्द्वानी में विकास कार्यों की जमीनी पड़ताल,अफसरों को टारगेट..


हल्द्वानी : नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना इन दिनों पूरी तरह एक्शन मोड में हैं। गुरुवार को उन्होंने हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों का गहन स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जहां निर्माण कार्यों की प्रगति को परखा गया, वहीं कई जगहों पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विभागों को कड़ी फटकार भी लगाई गई।
नहर कवरिंग में लापरवाही पर जताई नाराज़गी
जिलाधिकारी ने सबसे पहले चौपुला क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे नहर कवरिंग कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि नहर किनारे सुरक्षा मानकों के अनुरूप सेफ्टी इंतज़ाम नहीं किए गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए तत्काल व्यू कटर लगाने और मलबे की सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देवखड़ी नाले की स्थिति पर विशेष फोकस
देवखड़ी नाले के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मानसून को देखते हुए तत्काल प्रभाव से दो जेसीबी मशीनें तैनात करने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि भारी बारिश में मलवा जमा हो सकता है, जिसे तुरंत हटाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने UUSDA के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि नाले की पुरानी सुरक्षा दीवार को मानसून के बाद पुनर्निर्मित किया जाए, क्योंकि इसकी हालत बेहद जर्जर है। उन्होंने बताया कि अब तक 8 चेक डैम का कार्य पूरा हो चुका है, बाकी 5 भी जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे।
रकसिया नाले में अव्यवस्था पर कड़ी प्रतिक्रिया
रकसिया नाले के निरीक्षण में डीएम वंदना ने उस स्थान का मुआयना किया, जहां पुल की ऊँचाई कम होने के कारण मानसून में नाला ओवरफ्लो होकर सड़क पर पानी फैला देता है। उन्होंने लोनिवि को ऐसे पुलों की पहचान कर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों की शिकायत पर कि नाले में कूड़ा डाला जा रहा है, डीएम ने नगर आयुक्त को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जीजीआईसी की हाईटेक लाइब्रेरी
जिलाधिकारी ने जीजीआईसी (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज) में निर्माणाधीन अत्याधुनिक पुस्तकालय का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि लाइब्रेरी का निर्माण उच्च गुणवत्ता का हो और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श केंद्र बननी चाहिए। साथ ही विद्यालय परिसर में जर्जर भवनों को ध्वस्त करने और स्कूल के बाहर खाली जमीन पर पार्किंग विकसित करने के निर्देश भी दिए।
तीनपानी बाईपास और फायर भवन के पास सुधार कार्य
सुशीला तिवारी अस्पताल के पास तीनपानी बाईपास पर नहर की सेफ्टी हेतु बन रहे क्रेस बेरियर के धीमी गति से चल रहे कार्य पर भी जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताई। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही फायर भवन के पास सड़क के बैंड को चौड़ा करने के भी निर्देश दिए गए।
गौलापुल और स्टेडियम क्षेत्र में भूकटाव रोकथाम कार्यों का मुआयना
गौलापुल और अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के पास गौला नदी में हो रहे भूकटाव रोकथाम कार्यों का भी डीएम ने निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि गौला पुल लिंक मार्ग के पहले फेज की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके अलावा उन्होंने सुरक्षात्मक कार्यों में मजदूरों और मशीनरी की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि पुल के नीचे बने ब्लॉक्स को तकनीकी रूप से जोड़ा जाए ताकि वे भारी बारिश में बह न जाएं।
निरीक्षण में मौजूद रहे कई विभागों के अधिकारी
निरीक्षण दौरे में जिलाधिकारी के साथ प्रभागीय वनाधिकारी डी. नायक, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी राहुल साह के अलावा सिंचाई विभाग, लोनिवि, यूयूएसडीए, ब्रिडकुल, एनएचएआई और अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे।
डीएम वंदना का यह निरीक्षण अभियान न केवल अधिकारियों को जवाबदेह बनाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि हल्द्वानी के नागरिकों को यह भरोसा भी दिलाता है कि जनहित के कार्यों में अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com