DM और Ssp अपने-अपने जिलों में कम वॉल्यूम में अजान देने की दे सकते हैं छूट . डी जी लॉ एंड ऑर्डर, अशोक कुमार

ख़बर शेयर करें

देहरादून, (GKM news) डी जी लाँ एन्ड आर्डर अशोक कुमार ने रमजान के दृष्टिकोण से कुछ बाते स्पष्ट करी, उनका कहना है कि हर हॉल में लॉकड़ाऊंन का अनुपालन होना है, सामूहिक रूप से कहि भी नमाज होगी, न मस्जिदों में न घरो में साथ ही सामूहिक रोज़ा अफ्तार ( इकठ्ठा व्रत खोलना) भी नही होगा,

अज़ान के मामले पर जिले के अधिकारियों की मौलाना इमाम से वार्ता होने के बाद, यह तय किया है, धीमी आवाज में कम वक्त के लिये सायरन बजेगा, जिला स्तर पर अधिकारी कम आवाज में अज़ान देने की अनुमति दे सकते है।
बयान, अशोक कुमार।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page