जिला मुख्यालय में नौ क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल कंटेनमेंट जोन में शामिल सभी लोगों की होगी सैपंलिग: मंगेश घिल्डियाल ज़िलाधिकारी टिहरी

ख़बर शेयर करें

टिहरी जिले में लगातार बढ़ते कोरोना केस से प्रशासन के अधिकारियों में भी चिंता बढ़ने लगी है। जिला मुख्यालय में ही लगातार कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कंटेनमेंट जोन में शामिल सभी क्षेत्रों में प्रत्येक नागरिक की सैपंलिग करने के निर्देश दिए हैं। जिला मुख्यालय में अब तक 9 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जबकि जिले में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 16 हो गई है।


पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि मुनिकीरेती क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बताया कि तराई से लगा होने के कारण यह क्षेत्र संवेदनशील है। साथ ही वहां पर आबाद का घनत्व भी ज्यादा है। वहीं जिला मुख्यालय के सी. ब्लॉक, एफ ब्लॉक, पोस्ट ऑफिस कालोनी, सेक्टर 7सी, सेक्टर 8ई, मुस्लिम मोहल्ला आदि क्षेत्रों में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है।

बताया कि कंटेनमेंट जोन में शामिल सभी लोगों की स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग कर रहा है। साथ ही वहां पर सर्दी, खांसी, ज़ुखाम, बुखार के लक्षण वाले लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। बताया कि किसी भी कंटेनमेंट जोन को वहां मिले आखिरी कोरोना पॉजीटिव केस के 14 दिन बाद कंटेनमेंट से मुक्त किया जाता है। नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के अलावा कई होटलों को कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिगृहित किया है। वहीं मुनिकीरेती क्षेत्र में भी ऋषिलोक गेस्ट हाउस को कोविड केयर सेंटर बनाया है जिसमें 130 बेड की फैसिलिटी तैयार की जा रही है। जिला मुख्यालय के एपीएचसी में कई लोग स्वैच्छिक कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page