धामी कैबिनेट की बैठक ख़त्म, जानिये किन प्रस्तावों पर लगी मोहर, इन कार्ड धारकों को 3 सिलेंडर फ्री..

UTTRAKHAND : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है बैठक में कुल 7 प्रस्ताव सामने आए जिसमें सभी प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। जिस में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव के समय जो जनता से वादा किया है उस वादे पर खरी उतरती दिखाई दी है। दरअसल, धामी 2.0 कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को हर साल, 3 गैस सिलेंडर मुफ्त दी जाएगी। जिस पर मंत्रिमंडल ने भी मुहर लगा दी है।
प्रदेश के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देगी सरकार। 1,84,142 कार्ड धारको को मिलेगा लाभ ।
किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म
एसएस सन्धु मुख्य सचिव ने दी जानकारी
कुल 7 मामलों पर लगी मुहर
विधायी एवं संसदीय विभाग के सत्रवासन को दी मंजूरी
हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव पर हुई चर्चा
एडवोकेट जनरल को अनुरोध किया जाएगा कि विभिन्न
विधिक पहलू से कैबिनेट को अवगत कराया जाए।
अंत्योदय योजना के जरिए 3 फ्री सिलेंडर को मंजूरी
184442 संख्या 55 करोड़
किसानों को गेंहू पर प्रति क्विंटल 20 रुपए का बोनस
गन्ना चीनी विभाग मूल्य भुगतान के लिए सरकार व्यवस्था करेगी
पशुपालन विभाग कृत्रिम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों को पूर्व की भांति 40 ₹ मैदान में पहाड़ में 50 ₹ दिए जाएंगे।
केदारनाथ में कुछ बिल्डिंगे बननी थी, पहली मंजिल के बाद दूसरी मंजिल बनेगी, वही ठेकेदार बनाएगा।
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में 7 प्रस्ताव आए। फैसला लिया गया कि प्रदेश में सभी अंतोदय राशन कार्ड धारकों को को 3 गैस सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे। इसका लाभ 1 लाख 84 हजार 142 राशन कार्ड धारकों को मिलेगा।
कैबिनेट ने विधायी और संसदीय विभाग के सत्रवासन को मंजूरी दी गई। इस दौरान हरिद्वार में जिला पंचायत निर्चावन को लेकर चर्चा की गई। इस मामले में कैबिनेट ने एडवोकेट जनरल से विभिन्न विधिक पहलुओं से कैबिनेट को अवगत कराने का अनुरोध किया जाएगा।
सरकार ने किसानों को गेंहू पर प्रति क्विंटल 20 रुपये का बोनस देने का भी फैसला लिया है। गन्ना चीनी विभाग से मूल्य भुगतान के लिए सरकार व्यवस्था करेगी। पशुपालन विभाग कृतम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों को पूर्व की भांति 40 ₹मैदान में पहाड़ में 50 ₹ दिए जाएंगे।
केदारनाथ में कुछ बिल्डिंगें बननी थी, जिनके निर्माण को ठेका पहले ही दिया जा चुका था। तय किया गया के भवनों की दूसरी मंजिलों का निर्माण भी वही ठेकेदार करेगा, जो पहले ही पहले ही प्रथम तल का निर्माण कर चुका है।
देखें मुख्य बिंदु :-
- प्रदेश के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देगी सरकार। 1,84,142 कार्ड धारको को मिलेगा लाभ ।
- किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।
- कृत्रिम गर्भाधान करने वाले कर्मचारियों को पूर्व की भांति दिया जाएगा बजट, पहाड़ी क्षेत्रों में प्रति पशु 50 रुपये और मैदानी क्षेत्रों में 40 रुपये प्रति पशु मिलेगा बजट।
- सत्रावसान का औपचारिक अनुमोदन किया गया।
- हरिद्वार जिला पंचायत से संबंधित सभी निर्णय के लिए एडवोकेट जनरल को नियुक्त किया गया है जो कोर्ट के निर्णय से संबंधित जानकारी से सरकार को अवगत कराएंगे।
- गन्ना मूल्य भुगतान के लिए जो शासकीय गारंटी दी जाती थी उस पर कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि एक्ट के हिसाब से विभाग शासन को शुल्क देगा।
- केदारनाथ धाम में बनाए जा रहे एक मंजिले भवन को दो मंजिला बनाने की दी गई अनुमति।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




फर्जी खतरे की दलील_ बनभूलपुरा के नाहिद कुरैशी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त
हल्द्वानी में बेखौफ चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना,स्मार्ट पुलिसिंग पर फिर सवाल..
Watch : कॉर्बेट से exclusive Video_ टाइगर हंट..बाघ ने किया शिकार..
उत्तराखंड : पुलिस कांस्टेबल के बेटे ने की आत्महत्या,परिवार सदमे में..
ओखलकांडा पहुंची सरकार_169 शिकायतों का मौके पर समाधान..