धामी कैबिनेट की बैठक आज_अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर..
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-12-10-48-41-02_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7-1024x598.jpg)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय में आयोजित की जाएगी और आगामी विधानसभा बजट सत्र से पहले कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया जा सकता है।
बैठक में कई विभागों की नियमावलियों पर मुहर लगने की संभावना है, जिनमें संशोधित भू-कानून, वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट, योग नीति और महिला नीति शामिल हैं। इसके अलावा, चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने का रास्ता भी साफ हो सकता है।
इसके अतिरिक्त, उत्तराखंड ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2025, परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी पॉलिसी और शिक्षा विभाग में 4100 चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के प्रस्ताव पर भी फैसला लिया जा सकता है।
नगर निकायों में समान टैक्स प्रणाली लागू करने, राज्य के पुराने बाजारों को री-डेवलप करने और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए राज्य एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन करने जैसे प्रस्तावों पर भी मुहर लगने की संभावना है।
मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना, साथ ही पीजी डॉक्टर्स के लिए राज्य से बाहर नौकरी करने पर पाबंदी जैसे अहम प्रस्ताव भी आज चर्चा में होंगे।
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Ad-GKMNews-1.jpeg)
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Ad-GKMNews.jpeg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
![GKM News](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2023/12/GKM-logo_new-150x150.png)
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]