देवघर :ज़िंदगी मौत के बीच हवा में अटकी जानें,देखिये रेस्क्यू के दौरान खाई में गिरा शख़्स(video)

ख़बर शेयर करें

पटना: झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे में अचानक आई खराबी की वजह से कई पर्यटक ट्रॉली में फंस गए हैं. जमीन से सैकड़ों फीट ऊपर फंसे लोगों को सकुशल नीचे उतारने के लिए एनडीआरएफ, भारतीय वायुसेना और गरुड कमांडो की सहायता ली जा रही है. वहीं, जिन्होंने उस रोपवे को बनाया था, उनकी टीम भी वहां पहुंच गई है. फंसे हुए लोगों की बचाव के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. 


रेस्क्यू के दौरान गिरा एक शख्स
एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से लोगों को एक-एक रेस्क्यू किया जा रहा है. हालांकि, रेस्क्यू के दौरान एक शख्स के खाई में गिरने का वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर कोई भी सहम जाएगा. मालूम हो कि रोपवे में फंसे पर्यटकों से लगातार धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है. हालांकि, जान खतरे में देख लोग काफी सहम गए हैं.

बता दें कि 45 से भी अधिक पर्यटक रोपवे में खराबी आने के कारण फंस गए थे. सभी को सुरक्षित रेस्क्यू किया जाएगा. कुछ घंटों पहले आईटीबीपी के पीआरओ विवेक पांडे ने कहा था कि ऑपरेशन जारी है. पीड़ितों को खाना भी पहुंचाया जा रहा है. सेना, एनडीआरएफ, वायु सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि आज देर शाम तक शायद सभी लोगों को सुरक्षित ट्रालियों से बाहर निकाल लिया जाएगा.

झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे के बाद बचाव कार्य लगातार जारी है. हालांकि, दो ट्रालियों के सटे होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर को लगाया गया है. सुबह से 10 लोगों को अब तक निकाला जा चुका है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतना बड़ा हादसा हो कैसे गया. जिन ट्रॉलियों पर ये हादसा हुआ है, इन ट्रॉलियों के जरिए हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु झारखंड की धार्मिक नगरी देवघर के पहाड़ पर बने मंदिरों तक पहुंचते हैं.
बीते रविवार को एक साथ कई ट्रॉलियों को श्रद्धालुओं के साथ रवाना कर दिया गया. अचानक रोप-वे के केबल पर लोड बढ़ गया और एक रोलर टूट गया. चश्मदीदों के मुताबिक रोलर टूटते ही तीन ट्रॉलियां पहाड़ से टकरा गईं-और उनमें से दो ट्रॉलियां लुढ़कर नीचे जा गिरी. ये सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि जब तक कोई कुछ समझ पाता, कई श्रद्धालु ट्रॉलियों से जमीन पर गिर चुके थे.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page