देहरादून : 1100 से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त,जाना होगा स्कूल..

ख़बर शेयर करें

देहरादून : बड़ी खबर है, शिक्षा विभाग ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 1100 से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त कर दिए हैं। महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल गंभीर रूप से बीमार शिक्षक और विद्या समीक्षा केंद्र से अटैच शिक्षकों को ही यथावत रहने दिया जाएगा।

महानिदेशक ने बताया कि यह जानकारी सामने आई थी कि पात्र शिक्षकों के साथ-साथ कुछ अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी अटैचमेंट पर मूल तैनाती से दूर दूसरे कार्यालयों में कार्यरत थे। ऐसे सभी कार्मिकों के अटैचमेंट तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी कार्यालय में विभागीय हित में कर्मियों को अटैच करने की आवश्यकता हो, तो प्रस्ताव बनाकर महानिदेशालय को भेजा जाए।

इस कदम का मुख्य उद्देश्य शिक्षण और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुचारू बनाना है, क्योंकि शिक्षकों के अटैचमेंट से उनके मूल स्कूलों की कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही थी। सभी निदेशक, एडी, सीईओ और डीईओ को अटैचमेंट निरस्त करने के आदेश दिए गए हैं और उनसे एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page