अब सड़को पर नज़र नही आयगा यह वाहन..देखते ही वेल्डरो से कटवा दिया जायगा.प्रशासन हुआ सख्त..
देहरादून 26.November 2020 GKM NEWS SULEMAAN KHAN मोटर व्हीकल एक्ट प्रावधानों के विपरीत राज्य भर में सड़को र फर्राटा भर रहे पंपिंगसेट के इंजन मोटरसाईकिल की मदद से बनाये गए जुगाड़ के खिलाफ राज्य परिवहन विभाग 30 नवम्बर से विशेष जाँच अभियान चलाएगा. इस जाँच अभियान के दौरान पकड़े जाने वाले जुगाड़ गाड़ियों को मौके पर ही वेल्डरो की मदद से कटवाने के साथ ही जुगाड़ वाहन संचालको के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाई की जायगी..
उधर आरटीओ संदीप सैनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राजधानी देहरादून तमाम शहरों में मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के विपरीत पंपिंगसेट इंजन, मोटर साईकिल की मदद से बनाये गए जुगाड़ गाडियों का संचालन किया जा रहा है ..जिसे अब जल्द ही बंद किया जायगा..अगर कोई इस वहां को चलता दिखा तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाई की जायगी..
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]