प्रदेश में अब अपराधियों पर लगेगी लगाम, DGP अशोक कुमार का बड़ा ऐलान जो पुलिसकर्मी अपराधियों की मिलीभगत से पीड़ितों को परेशान करेगा वो अब ना थाने में रहेगा और ना पुलिसचौकी में
Dehradoon 03.November 2020 GKM News DGP अशोक कुमार ने कहा है कि जो पुलिस कर्मी अपराधियों से मिलीभगत और पीड़ितों को परेशान करेगा. उन पुलिसकर्मियों को वर्दी पहने का कोई हक़ नहीं हैं. पुलिस स्टेशन और चौकियों में वही पुलिसकर्मी ही रहेगा जो गरीब, जनता और पीड़ितों के लिए लड़ेगा.. DGP अशोक कुमार ने समस्याएं सुनने पुलिस लाइन पहुचे. उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपनी बात पुलिस कर्मियों तक पहुंचाई.
पुलिस लाइन में पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने सबसे पहले गार्ड से सलामी ली। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद शुरू किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी रिश्वत लेता है तो उसको वर्दी पहने का अधिकार नहीं है। अगर इस तरह की कोई शिकायत मिलती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सम्मेलन के दौरान डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। सम्मेलन में पहुंचे करीब ढाई सौ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने उनसे सीधा संवाद किया। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, पीड़ित को मदद दिलाना पुलिस का कर्तव्य है। अगर जांच में कोई गलत जानकारी देता है तो उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। शिकायत थाना-चौकी में सुनी जाएगी।
डीजीपी ने ये भी कहा कि अगर पुलिस थाने और चौकी में एफआइआर दर्ज नहीं होती तो थानाध्यक्ष और इंचार्ज को थाने में रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों का तनाव कम करने की भी कोशिश की जाएगी। इसमें खासकर स्वास्थ्य और बच्चों की शिक्षा खास रहेगी। ड्रग्स को खत्म करने के लिए पुलिस के साथ-साथ जनता को भी आगे आने की जरूरत है। तभी ड्रग्स पर पूरी तरह से रोक लगा लगाई जा सकेगी
अपर पुलिस महानिदेशक वी विनय कुमार को महानिदेशक बनाया गया है. इस सम्बन्ध में बुधवार को राज्यपाल की स्वीकृति के बढ़ गृह विभाग ने यह आदेश जारी किये हैं. विनय कुमार वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वे इस वक़्त आईबी में तैनात हैं. उनका डीजी का कार्यकाल एक दिसंबर से माना जायगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]