ख़तरे से घिरे चोपड़ा गांव का कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया मुआयना, ग्रामीणों को दी दिलासा…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल के चोपड़ा गांव के ऊपर गिर रही चट्टानों की संवेदनशीलता को देखते हुए आज खुद आयुक्त दीपक रावत गांव में मौका मुआयना करने पहुंच गए। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशन के साथ ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी ।


नैनीताल जिले में ज्यूलिकोट के समीप चोपड़ा गांव में लगभग 60 परिवार रहते हैं । नैनीताल से 20 किलोमीटर दूर इस गांव के चारों तरफ घना जंगल है । ऊंची ऊंची चट्टानों के नीचे बसे इस गांव के लोग किसान हैं या बाहर नौकरी करने जाते हैं । यहां से काफी बड़ी संख्या में लोग नैनीताल और हल्द्वानी काम करके हररोज शाम को लौटते हैं ।

चोपड़ा गांव के रहने वाले मशहूर रेडियो जॉकी पंकज जीना ने पिछले दिनों अपना एक वीडियो जारी कर गांव के ऊपर गिर रही चट्टानों से ग्रामीणों को बचाने की मांग की थी । इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी प्रशासन से इन चट्टानों को गांव के ऊपर गिरने से रोकने की प्रार्थना की है । गांव में अक्टूबर 2021 की बरसातों के बाद बड़ी बड़ी चट्टानें चटक गई थी । इन चट्टानों में से हल्की बरसत के बाद छोटे पत्थर गांव की तरफ लुढ़क रहे हैं । ग्रामीणों को अब बड़ी चट्टानों के खिसकने से आने वाली महा तबाही का डर है ।


गांव के ऊपर चट्टानों के गिरने की खबरों के बाद एस.डी.एम.और ए.डी.एम.का सोमवार को दौरा हुआ था । हालातों की गंभीरता देखने के लिए आज खुद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत मौके पर पहुंच गए । उनके साथ सरकारी अमला और जन प्रतिनिधि भी खड़ी चढ़ाई और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र को पार कर चट्टान के पास पहुंचे । आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि क्षेत्र और लोगों की सुरक्षा सर्वप्रथम है । ग्रामीणों की हर संभव मदद की जाएगी ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page