कोरोना संक्रमितों के लिए साहसिक खेल अकादमी को बनाया कोविड सेंटर, अकादमी में 300 बेड की क्षमताः मंगेश घिल्डियाल ज़िलाधिकारी

ख़बर शेयर करें

टिहरी गढ़वाल SULEMAAN KHAN ARAFAT 16.09.2020 (GKM NEWS) ज़िलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि ज़िले में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों को सोमवार से कोटी कालोनी स्थित साहसिक खेल अकादमी में बने कोविड केयर सेंटर में रखा जा रहा है. ज़िलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राजकीय नर्सिंग काॅलेज सुरसिंगधार में संक्रमिकों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है, लेकिन काॅलेज में अब परीक्षाएं और एडमिशन सेशन शुरू हो रहा है, जिसके बाद प्रशासन ने कोटी कालोनी में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं.


टिहरी जिले में कोरोना संक्रमण के ए-सिम्टाॅमैटिक मरीजों को कोविड केयर सेंटर बीएससी नर्सिंग काॅलेज सुरसिंगधार में आइसोलेट किया जाता है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने नरेंद्रनगर क्षेत्र के संक्रमितों के लिए मुनिकीरेती में कोविड केयर सेंटर बनाया है. लेकिन वर्तमान में विवि और तकनीकी संस्थानों में परीक्षाएं और प्रवेश प्रक्रियाएं शुरू हो रही हैं.

इसके मध्यनजर सोमवार से डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कोरोना के नए संक्रमितों को कोटी कालोनी स्थित साहसिक खेल अकादमी में बने कोविड केयर सेंटर में रखने के निर्देश दिए हैं.उन्होंने बताया कि वहां पर 300 बेड की फैसिलिटी स्थापित की गई है. 25 शौचालय के अलावा अकादमी के छात्रावास में भी व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके साथ ही टीएचडीसी हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज में भी 300 बेड की व्यवस्था की गई है.

परीक्षा कार्यक्रम निपटने के बाद यदि काॅलेज में आनलाइन कक्षाएं संचालित होती हैं तो वहां भी संक्रमितों को रखा जा सकता है। डीएम ने बताया सुरसिंगधार में आइसोलेट संक्रमितों को 10 दिन की अवधि पूरा होने के बाद घर भेजा जाएगा। इसके बाद वहां पर नए संक्रमित नहीं रखे जाएंगे..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page