कोरोना वायरस : घर से निकलने से पहले रखे इस बात का ध्यान..प्रशासन रख रहा है पैनी नज़र..

ख़बर शेयर करें

काशीपुर देश के अंदर एक बार फिर कोरोना ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है तेजी से बढ़ते कोरोना के ग्राफ से सभी चिंतित और डरे हुए दिखाई दे रहे हैं. कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के मद्देनजर अब लोगों को सचेत हो जाना चाहिए और लोग मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकले। एएसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि कॉविड के 12 राज्यों को चिन्हित किया गया है इसी के चलते उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के बॉर्डर पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए एनटीपीसीआर की रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है,

और स्वास्थ्य टीम लगातार कार्य कर रही है और कोरोना के भी टेस्ट किए जा रहे हैं । उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि बिना चालान के लोग माक्स लगाना शुरू कर दें अन्यथा पुलिस को मजबूरन बिना माक्स वाले लोगों का चालान करना पड़ेगा ।उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग बसों में और चौपया वाहनों में यात्रा कर रहे हैं वह दूरी बनाए रखे और माक्स का प्रयोग करें। कॉविड के बढ़ते आंकड़ों को लेकर पुलिस अब सतर्क नजर आने लगी है

और आज आईटीआई थाना पुलिस ने थाने के सामने से गुजर रहे दो पहिया व चौपाइयां वाहनों को रोककर बिना माक्स लगाए जा रहे लोगों को अपनी ओर से मास्क वितरण किया और हिदायत दी कि वह चालान से बचने के लिए नहीं अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहने और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें।

बाइट :- प्रमोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page