कूचबिहार- बड़ा हादसा: डीजे सिस्टम की वायरिंग से पिकअप वैन में फैला करंट,10 कांवड़ियों की दर्दनाक़ मौत..

ख़बर शेयर करें

दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात जलपेश में स्थित शिव मंदिर जा रहे थे। तभी यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन में करंट फैलने से 10 कांवड़ियों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार यात्रियों को स्‍थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां 16 लोगों को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

शार्ट सर्किट से हुआ हादसा 

शार्ट सर्किट के कारण करंट फैल गया और पिकअप वैन में सवार कांवड़िए इसकी चपेट में आ गए। जिसमें से 10 की मौत हो गई जबकि 16 को अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद से पिकअप वैन चालक फरार बताया जा रहा है। हादसे के समय वैन में 30 लोग सवार थे।

पुलिस का कहना है कि हादसा डीजे सिस्‍टम के जेनरेटर वायरिंग में शार्ट सर्किट के कारण हुआ और पूरे वाहन में करंट फैल गया। दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए चालक की तलाश की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, माताभंगा, अमित वर्मा ने बताया कि सोमवार (1 अगस्‍त ) सुबह करीब 12 बजे मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला पुल पर घटना हुई, जहां जलपेश जा रहे यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन में करंट फैैल गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था।

मामले की जांच जारी

सभी यात्री सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनके परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गयी है। “वाहन को जब्त कर लिया गया है लेकिन चालक भाग गया है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस राहत और किसी भी आवश्यक सहायता के लिए समन्वय कर रही है।”मामले में आगे की जांच की जा रही है।

जलपेश के शिव मंदिर में जल चढ़ाने निकले थे कांवड़िये
हादसे का शिकार हुए कांवड़िये जलपेश के शिव मंदिर में जल चढ़ाने निकले थे, तभी उनकी गाड़ी में करंट फैल गया। घायलों ने बताया कि पिकअप में डीजे बज रहा था। तभी चंगरा बंध में धारला नदी के पुल को पार करते ही अचानक लोग गिरने लगे। कई तीर्थयात्रियों को बेहोश देखकर ड्राइवर पिकअप व्हीकल को चांगड़ा बंधा अस्पताल ले गया। वहां 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। घायल तीर्थयात्रियों को भी लगता है कि घटना जनरेटर से शॉर्ट सर्किट के कारण हुई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page