दून में सामूहिक नमाज पर विवाद_ हंगामे पर तनाव,अब जांच शुरू..

देहरादून के मियांवाला क्षेत्र में घर के भीतर बाहरी लोगों को बुलाकर नमाज अदा कराने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब और गंभीर गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान कथित तौर पर व्यवधान और हंगामे के बाद शनिवार को मुस्लिम सेवा संगठन खुलकर सामने आया और एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। संगठन ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मुस्लिम सेवा संगठन का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर जुमे की नमाज को बाधित करने का प्रयास किया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बने और सामाजिक सौहार्द प्रभावित हो। संगठन का कहना है कि यह घटना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और शांति भंग करने की साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है।
शुक्रवार को तनाव, पुलिस ने संभाली स्थिति
शुक्रवार को मियांवाला में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब काली सेना संगठन के कुछ लोगों ने एक घर में बाहर से लोगों को बुलाकर नमाज पढ़ाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नमाज के दौरान हुए इस हंगामे से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखी।
एसएसपी से मुलाकात, गंभीर आरोप
शनिवार को मुस्लिम सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्थलों और निजी आवासों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों को कथित रूप से प्रशासनिक ढिलाई का लाभ मिल रहा है, जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है।
नमाज़ में बाधा अस्वीकार्य
संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि प्रदेश के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जुमे की नमाज जैसे धार्मिक आयोजन में बाधा डालना न केवल अनुचित है, बल्कि समाज में तनाव पैदा करने वाला कृत्य है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुस्लिम सेवा संगठन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराई जाए तथा जुमे की नमाज में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वहीं, पुलिस प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
यह मामला फिलहाल प्रशासनिक जांच के दायरे में है, और सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नवीन_जानिए कौन हैं ये कद्दावर नेता..
दून में सामूहिक नमाज पर विवाद_ हंगामे पर तनाव,अब जांच शुरू..
नैनीताल जिले को नाबार्ड की बड़ी सौगात, 3 मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी..
सुशासन में उत्कृष्टता : IAS बंशीधर तिवारी को राष्ट्रीय सम्मान
Nainital – गजब_सड़क किनारे खड़ी कार के पहिए चोर खोल ले गए..