समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल : कांस्टेबल आकाश कुमार सम्मानित

ख़बर शेयर करें

प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, जिला नैनीताल की टीम ने आज पुलिस के जांबाज सिपाही, कांस्टेबल यातायात आकाश कुमार को एसएसपी नैनीताल, श्रीमान प्रह्लाद नारायण मीणा के सम्मुख सम्मानित किया। आकाश कुमार ने एक महिला के खोए हुए लाखों रुपये के जेवरातों से भरे बैग को रोडवेज चौराहे से सकुशल बरामद किया और उसे महिला को वापस किया, जिससे उन्होंने अपनी तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा का शानदार परिचय दिया।

जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सिपाही ही उत्तराखंड पुलिस को ‘मित्र पुलिस’ का दर्जा दिलाते हैं। आकाश कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, इस सम्मान समारोह में प्रदेश संयुक्त महामंत्री नवनीत राणा, जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे, महिला जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, संगठन मंत्री उपेंद्र कनवाल, ग्रामीण इकाई कुसुमखेड़ा के महामंत्री पवन वर्मा, उर्वशी बोरा, गीता बिस्ट, युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल, अमरजीत सिंह सेठी, नीरज गुप्ता, सलडी के नगर अध्यक्ष आशीष सिंह सहित व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page