धनतेरस पर हल्द्वानी बाजार में धन वर्षा..ये प्लान देखकर आएं

ख़बर शेयर करें

धनतेरस-दीपावली: हल्द्वानी का ट्रैफिक प्लान बदला! 3 दिन इन रास्तों पर एंट्री बंद

हल्द्वानी : मंगल पर्व धनतेरस में खरीदारी को लेकर कुमाऊं के मुख्य प्रवेश द्वार हल्द्वानी का बाजार धन वर्षा को तैयार है। बाजार में लोगों को दिक्कत ना हो इसलिए पुलिस ने फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है।

बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है हर जगह हर दुकान पर खरीदारों का तांता लगना शुरू हो गया है उत्साह है उमंग है दीपावली पर्व की। ग्राहकों की आमद और धड़ाधड़ बिक्री ने कारोबारियों के चेहरे खिला दिए हैं।

दीपावली के त्योहार और धनतेरस पर होने वाली भारी खरीदारी को देखते हुए हल्द्वानी शहर में पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। बाज़ार में उमड़ने वाली भीड़ के कारण, 18 से 20 अक्तूबर तक सुबह नौ बजे से रात दस बजे तक एक विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहों को ज़ीरो ज़ोन घोषित किया गया है, जहाँ किसी भी वाहन का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

लागू प्लान के तहत, शहर में छोटे-बड़े मालवाहक और अनावश्यक सेवा वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है। आवश्यक सेवा वाले वाहन भी बाईपास मार्गों का उपयोग करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव बसों के रूट में किया गया है।

रामपुर रोड से आने वाली बसें टीपीनगर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार, नारीमन तिराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन तक पहुंचेंगी। इसी तरह, बरेली रोड और कालाढूंगी रोड से आने वाली बसों के लिए भी अलग रूट निर्धारित किए गए हैं ताकि शहर के बीच में जाम न लगे।

छोटे वाहनों के लिए भी विशेष रूट बनाए गए हैं। पहाड़ की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहनों को तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए सीधे काठगोदाम (नारीमन तिराहा) से निकलने का निर्देश दिया गया है। हल्द्वानी शहर में प्रवेश करने के लिए छोटे वाहनों को एफटीआई तिराहा से आईटीआई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा/अटल रोड तिराहा का प्रयोग करना होगा। इसके अलावा, मंगलपड़ाव, सिंधी चौराहा, सिटी चौराहा जैसे मुख्य बाजार क्षेत्रों को ज़ीरो ज़ोन में रखा गया है।

खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की सुविधा हेतु पुलिस ने शहर के चारों ओर पार्किंग के लिए भी व्यापक व्यवस्था की है। नैनीताल और कालाढूंगी रोड से आने वाले दोपहिया वाहन हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में पार्क होंगे, जबकि अन्य वाहन रामलीला मैदान और रेलवे स्टेशन पर खड़े किए जा सकेंगे। रामपुर रोड से आने वाले लोगों को एचएन इंटर कॉलेज मैदान में पार्किंग मिलेगी। स्थानीय व्यवसायी सरस बाजार और सिंधी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैंड की पार्किंग का इस्तेमाल करेंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *