सीएम ने सर्दी से बचाव के लिए उठाया बड़ा कदम: “हमारी प्राथमिकता, राज्य में कोई भी व्यक्ति ठंड की चपेट में न आए”

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात आई.एस.बी.टी में बेसहारा, बेघर लोगों और मलिन बस्तियों में रहने वालों के बीच कंबल वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर आईएसबीटी स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे में रह रहे लोगों का कुशलक्षेम पूछा और प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कंबल वितरण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाने और गर्म कपड़े वितरित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने आईएसबीटी में यात्रियों के लिए भी ठंड से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।

रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां रह रहे श्रमिकों के साथ अलाव भी सुलगाया और अधिकारियों को रैन बसेरे में बिस्तर और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर रह रहे आवासहीन लोगों, विशेष रूप से बच्चों, दिव्यांगजनों, महिलाओं और बीमार लोगों को तत्काल रैन बसेरे में शिफ्ट किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी प्राथमिकता यह है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति सर्दी की चपेट में न आए। इस शीतकाल में बेसहारा लोगों की हर संभव सहायता हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने शहर के प्रमुख स्थानों पर भी अलाव जलाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को राहत मिल सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page