सीएम धामी का हल्द्वानी दौरा, जनसुनवाई में जनता से सीधे संवाद_अधिकारियों को निर्देश


हल्द्वानी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी में सर्किट हाउस पहुँचकर जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों से सीधे मुलाकात की। इस अवसर पर कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत तथा कुमाऊँ क्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिमा अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि “प्रशासन को संवेदनशील, उत्तरदायी और पारदर्शी बनाना सरकार की प्राथमिकता है।”
इस जनसुनवाई में क्षेत्रीय विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, राज्य सरकार में विभिन्न दायित्वधारी, प्रभारी जिलाधिकारी अनामिका सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com