सीएम धामी ने “उत्तराखण्ड @25 : लुकिंग बैक-लुकिंग फॉरवर्ड” पुस्तक का विमोचन किया

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में “उत्तराखण्ड @25 : लुकिंग बैक-लुकिंग फॉरवर्ड” पुस्तक का औपचारिक विमोचन किया। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र और भारतीय लोक प्रशासन संस्थान द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक राज्य निर्माण के 25 वर्षों की विकास यात्रा, उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं का विस्तृत दस्तावेज प्रस्तुत करती है।

पुस्तक में क्या है विशेष?

इस पुस्तक में शासन-प्रशासन, आर्थिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, पलायन, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य-शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, कृषि, संस्कृति और पत्रकारिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विश्लेषण शामिल है। कुल 28 लेख प्रकाशित किए गए हैं, जिनमें 31 लेखकों व सह-लेखकों का योगदान रहा।

राज्य की 25 वर्ष की उपलब्धियों पर सीएम का जोर

सीएम धामी ने कहा कि यह पुस्तक न सिर्फ राज्य की प्रगति को समझने का महत्वपूर्ण माध्यम है, बल्कि आने वाले समय में नीति-निर्माण और शोध के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि 25 वर्षों की इस यात्रा में उत्तराखंड ने अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया –

सतत विकास लक्ष्यों (SDG) में राज्य को देश में प्रथम स्थान मिला है।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अचीवर और स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर श्रेणी हासिल हुई।
राज्य में बेरोजगारी दर 4.4% कम हुई है।

लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस में ‘अचीवर’ और सिंगल विंडो सिस्टम में ‘टॉप अचीवर’ श्रेणी मिली।

पर्यटन, मत्स्य विकास और किसानों की आय वृद्धि दर में भी उत्तराखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने का गौरव भी उत्तराखंड को प्राप्त हुआ है।

प्रकाशन संस्थानों का आभार

सीएम धामी ने पुस्तक के संपादक मंडल, लेखकों और प्रकाशन संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुस्तक उत्तराखंड के सतत, समावेशी और समग्र विकास की दिशा में प्रेरणा देने वाली साबित होगी।

इस अवसर पर पुस्तक के मुख्य संपादक एन.एस. नपलच्याल, संपादक एन. रवि शंकर, डॉ. सुधारानी पांडेय, प्रो. बी.के. जोशी, पूर्व मुख्य सचिव इन्दु कुमार पाण्डेय, राधा रतूड़ी, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *