एडवांस तकनीक से लैस सिटी पेट्रोलिंग स्कार्पियो दस्ता रखेगा हल्द्वानी शहर और हाइवे पर पैनी नज़र.. डायल 112
हल्द्वानी में आज डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने और एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड से प्राप्त डायल 112 सिटी पेट्रोल स्कॉर्पियो वाहनों को पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन से सिटी पेट्रोल और हाइवे पेट्रोलिंग को शुरू करने के लिए गाड़ियों को रवाना किया।
डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने बताया कि जनता 112 डायल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत करने के बाद जो भी गाड़ी शिकायतकर्ता से सबसे पास होगी तुरंत उस जगह पर जाएगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ियों में जीपीएस समेत कई तकनीकी सुविधाएं दी गयी है। जिससे पुलिस को अपना काम करने मे किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।
साथ ही गाड़ियों में महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी 5वाहन हाईवे और सिटी में पेट्रोलिंग में लगाई गई है। जो कि नैनीताल के हल्द्वानी, काठगोदाम, बनभूलपुरा, मुखानी तथा लालकुआं थानों में हाईवे/सिटी पैट्रोलिंग हेतु लगाया जाएगा। साथ ही पेट्रोलिंग के लिए बाकी वाहन भी हल्द्वानी पुलिस से पास उपलब्ध होंगें।
कार्यक्रम के दौरान पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल, शांतनु पाराशर , क्षेत्राधिकारी लालकुआं, सुश्री विभा दीक्षित, ट्रैफिक नैनीताल, राकेश माहरा निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल, नंदन सिंह रावत प्रभारी एसओजी तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नीलेश आनंद भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल की क्षेत्रीय जनता की सुरक्षा तथा पुलिस रिस्पॉन्स सिस्टम को प्रो एक्टिव मोड में लाने के लिए पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड से प्राप्त 5डायल 112 सिटी पेट्रोल स्कॉर्पियो वाहनों को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के प्रांगण से रवाना किया गया। उपरोक्त वाहनों को नैनीताल के हल्द्वानी, काठगोदाम, बनभूलपुरा, मुखानी तथा लालकुआं* थानों में हाईवे/सिटी पैट्रोलिंग हेतु लगाया जाएगा। जिससे वर्तमान में प्रचलित डायल 112 को अधिक प्रभावी और त्वरित गति से संचालित कर इफेक्टिव पुलिसिंग के उद्देश्य को सार्थक बनाया जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]