हल्द्वानी : निर्मला कान्वेंट में बाल संरक्षण आयोग की छापेमारी, कई खामियां उजागर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने नैनीताल रोड स्थित निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अचानक छापेमारी की, जहां कई गंभीर खामियां सामने आईं।

बड़ी खामियां आयी सामने

स्कूल में चित्र लगे हुए थे, जबकि डॉ. खन्ना ने कहा कि एक धर्मनिरपेक् स्कूल में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उत्तराखंड की प्रमुख हस्तियों के चित्र भी लगे होने चाहिए, ताकि बच्चों में राष्ट्रीय एकता और स्थानीय गौरव की भावना विकसित हो सके।

छात्र-छात्राओं की अधिक संख्या

कक्षाओं में सीबीएसई के मानकों से अधिक बच्चों को बैठाया गया था, जिससे उन्हें पर्याप्त स्थान नहीं मिल पा रहा था। यह शिक्षा नियमों का उल्लंघन है।

स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव

स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कोई डॉक्टर या नर्स उपलब्ध नहीं थी। दवाइयों की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं दिखी, जिससे आपात स्थिति में बच्चों को स्वास्थ्य सहायता नहीं मिल पाएगी।

काउंसलर द्वारा शिक्षण कार्य

स्कूल की काउंसलर को कक्षाओं में पढ़ाते हुए पाया गया, जिससे यह सवाल उठा कि वह बच्चों की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों पर ध्यान कब देगी? डॉ. खन्ना ने इस पर नाराजगी जताई।

डॉ. गीता खन्ना ने स्कूल प्रशासन को इन खामियों के लिए नोटिस जारी करने की बात कही है और उन्हें आयोग के मुख्यालय बुलाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी आवश्यक मानकों का पालन किया जाना चाहिए।

इसके बाद, डॉ. खन्ना ने हल्द्वानी स्थित अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों के हुनर की सराहना करते हुए कहा कि साधारण पृष्ठभूमि के होते हुए भी इन बच्चों में उत्कृष्ट प्रतिभा है, जिसे सरकारी सहयोग से और निखारा जा सकता है।

इस मौके पर उपखंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह, अधिशासी अभियंता सर्व शिक्षा अभियान गोकुल सिंह नेगी, प्रधानाचार्य और कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page