मुख्यमंत्री ने बागेश्वर में आपदा प्रभावितों से की मुलाकात,कहा_ हर मदद मिलेगी..


बागेश्वर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को बागेश्वर जनपद की कपकोट तहसील स्थित कनलगड़ घाटी के ग्राम पंचायत पौसारी में हाल ही में आई भीषण आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और समस्याओं को गंभीरता से सुना।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ खड़ी है और किसी भी पात्र व्यक्ति को राहत एवं सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “आपदा की इस घड़ी में सरकार का पहला दायित्व जनता की सुरक्षा और उनके जीवनयापन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है।”
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जाए और हर प्रभावित परिवार को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मुआवजा वितरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री धामी ने राहत शिविरों का भी निरीक्षण किया और वहां रह रहे लोगों के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा एवं आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो और हर संभव मदद तत्काल मुहैया कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदा के इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों को अकेला महसूस नहीं होने देगी। राज्य सरकार हर जरूरतमंद के साथ मजबूती से खड़ी है और पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संपन्न किया जाएगा।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com