मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की बड़ी घोषणाएं..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के लिए कई घोषणाएं की। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर हम यह संकल्प ले कि हमारे जो भी कर्तव्य और दायित्व हैं हम उनका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें। और भारत को समृद्ध सुरक्षित और सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे।

इस दौरान सीएम धामी ने ये घोषणाएं की

प्रत्येक जनपद में एक स्थानीय निकाय को आदर्श निकाय के रूप में विकसित किए जाएंगे।

उद्योग बागवानी तथा कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले काश्तकारों -उद्यमियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 75 हजार एवं 50 हजार की धनराशि प्रदान की जाएगी।

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति दिव्यांग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के नियमित कर्मचारियों के लिए कर्मचारी व्यक्तिगत ऋण योजना लागू की जाएगी।

-वृद्धावस्था पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना दिव्यांग पेंशन योजना जन्म से दिव्यांग बच्चों को अनुदान योजना एवं परित्यक्ता पेंशन योजना में वर्तमान में निर्धारित मासिक आय 4000 से बढ़कर 6000 प्रतिमाह किया जाएगा।

युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण की विषय वस्तु का निर्धारण जिला कौशल विकास समिति द्वारा स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप किया जाएगा।

वरिष्ठ नागरिकों के समग्र कल्याण हेतु नीति बनाई जाएगी।

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए और स्ट्राउट मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मत्स्य विभाग में 200 करोड़ की योजना शुरू की जाएगी

राज्य के पशुपालकों को आधुनिक पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान के करने के उद्देश्य से 75 करोड रुपए की लागत से सभी जनपदों में एक-एक मॉडल पशु चिकित्सालय स्थापित किए जाएंगे जिससे लगभग 11 लाख पशुपालक परिवारों के पशुधन को सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page