उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों के आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित करने तथा उनके आहार भत्ते में प्रतिमाह 100 रुपये की बढ़ोतरी करने समेत 4 घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस लाइन देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने 9 हजार फुट से अधिक उंचाई पर रहने वाले कार्मिकों के लिए उच्च तुंगता भत्ते को बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिदिन करने तथा पुलिस निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों के वर्दी भत्ते में 3500 रुपये की वृद्धि करने की घोषणा की।
इस मौके पर उन्होंने अपनी जान न्योछावर करने वाले पुलिस जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया। धामी ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा-व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व निभाते हुए पिछले एक वर्ष में देश में अर्द्ध सैनिक बलों तथा विभिन्न राज्यों की पुलिस के कुल 216 जवान वीर गति को प्राप्त हो गए जिनमें उत्तराखंड पुलिस के चार जवान भी शामिल थे।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारी पुलिस ने आतंकवाद, नक्सलवाद, प्राकृतिक आपदाओं, साइबर अपराधों, यातायात व्यवस्था, नशाखोरी, कानून-व्यवस्था से संबंधित जटिल परिस्थितियों सहित अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया है।
उत्तराखंड को भौगोलिक एवं सामरिक दृष्टि से संवेदनशील तथा महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था को बनाये रखने में हमारी पुलिस की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। धामी ने कहा कि 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए राज्य पुलिस के अंतर्गत एक त्रिस्तरीय ‘एंटी नारकोटिक फोर्स’ का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर इस वर्ष 1100 से अधिक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 23 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ भी बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में प्रत्येक थाने पर ‘महिला हेल्प डेस्क’ के अधीन त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]