मुख्यमंत्री ने बस हादसे पर जताया गहरा दुःख, 4-4 लाख के मुआवज़े का एलान

ख़बर शेयर करें

पौड़ी बस हादसे में 6 की मौत, मुख्यमंत्री ने घायलों को दी राहत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पौड़ी जिले में हुए भीषण बस हादसे में मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने जिलाधिकारी को अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति की जानकारी लेने और उन्हें उचित इलाज सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी घायल को उच्च स्तर के उपचार की आवश्यकता हो, तो जिलाधिकारी तुरंत इसे ध्यान में रखते हुए उपचार की व्यवस्था करें। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

हादसा रविवार शाम तीन बजे पौड़ी से देहलचौरी जा रही एक बस के सत्याखाल मोटर मार्ग पर क्यार्क और चूलधार के पास 80 मीटर गहरी खाई में गिरने से हुआ। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान सुनीता (25) पत्नी नरेंद्र, प्रमिला और उनके 17 वर्षीय पुत्र प्रियांशु, नागेंद्र और उनकी पत्नी सुलोचना के रूप में हुई है। हादसे में 21 लोग घायल हुए, जिनका इलाज श्रीनगर के बेस अस्पताल में चल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page