महात्मा गांधी के सम्मान पर चोट है मनरेगा के नाम में बदलाव : सुमित हृदयेश

ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों, संघर्ष और योगदान का खुला अपमान है। उन्होंने कहा कि मनरेगा देश के गरीब, मजदूर और ग्रामीण तबके के लिए केवल एक योजना नहीं बल्कि जीवनरेखा रही है और इसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करना पूरी तरह जनविरोधी कदम है।

सुमित हृदयेश ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के दिनों को 100 से घटाकर 60 करने की मंशा गरीबों के कानूनी अधिकारों पर सीधा हमला है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी, भुखमरी और आर्थिक असुरक्षा और अधिक बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा के अंतर्गत कार्यों की संस्तुति ग्राम प्रधान और ग्राम सभा के माध्यम से होती थी, जिससे स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार रोजगार उपलब्ध होता था। लेकिन अब केंद्र सरकार इस व्यवस्था को समाप्त कर मनरेगा के कार्यों को दिल्ली से संचालित करने की योजना बना रही है, जहां से यह तय किया जाएगा कि मनरेगा लागू होगा या नहीं। यह न केवल पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास है, बल्कि ग्रामीण आत्मनिर्भरता पर भी गहरा आघात है।

सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया कि यह बदलाव वास्तव में पहाड़ों को खाली कराने की साजिश है। उन्होंने कहा कि यह योजना पहाड़ों से पलायन रोकने की नहीं, बल्कि पलायन को और तेज़ करने की स्कीम बनती जा रही है,

उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा में केंद्र और राज्य के अंशदान के अनुपात को 90:10 से बदलकर 60:40 करना राज्यों पर अनावश्यक वित्तीय बोझ डालने जैसा है। इससे राज्य सरकारों के लिए योजना को प्रभावी ढंग से लागू करना कठिन हो जाएगा और इसका सीधा नुकसान गरीब जनता को होगा।

प्रेस वार्ता में सुमित हृदयेश ने भाजपा को खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस मनरेगा सहित जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर तथ्यों और सच्चाई के साथ चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने हल्द्वानी प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में अनावश्यक रूप से लगाए जा रहे लाल निशान आम नागरिकों में भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं। यह कार्रवाई जनहित से अधिक केवल बजट खर्च करने की मानसिकता को दर्शाती है।

प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने संवैधानिक और कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करें और जनविरोधी नीतियों का डटकर विरोध करें।

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु सांगुड़ी, शोभा बिष्ट, हेमंत बगड़वाल, एन. बी. गुणवंत, हरीश मेहता, सुहैल अहमद सिद्दीकी, जाकिर हुसैन सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *