चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया,विराट शतक

ख़बर शेयर करें

इस वक़्त की बड़ी खबर। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में विराट कोहली की शानदार पारी और गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के चलते भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चार विकेट के नुक़सान पर लक्ष्य हासिल कर लिया है। इससे पहले कुलदीप की घातक गेंदबाजी के चलते पाकिस्तानी टीम 250 के अंदर ढेर हो गयी।

मैच नया, नतीजा पुराना. बीते डेढ़ दशक में आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों के नतीजे देखे जाएं तो ये लाइन बिल्कुल सटीक साबित होती है।


चैंपियंस ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन और 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान से मुकाबले में कड़ी टक्कर देने की उम्मीद लगाई गई. लेकिन मीडिया में चल रही महा-मुकाबले जैसी तमाम बातें सिर्फ मैच से पहले तक ही टिक पाई।


विराट कोहली ने ना सिर्फ चौके के साथ वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक पूरा किया बल्कि भारत को छह विकेट से विराट जीत भी दिलाई. पाकिस्तान के 241 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।


हालांकि टीम इंडिया के लिए दो बड़े पॉजिटिव रहे. विराट कोहली ने इस मुकाबले के जरिए ना सिर्फ फॉर्म में जोरदार वापसी की बल्कि उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया. इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने के दावे को और मजबूत कर लिया।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने एक बार फिर भारत को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई. रोहित बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए पर शाहीन अफरीदी की यॉर्कर पर बोल्ड होने से पहले उन्होंने 15 गेंद पर 20 रन की पारी खेली।


पहले पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 10 विकेट के नुकसान पर 64 रन था. 17.1 ओवर में ही टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 100 के आंकड़े को पार कर लिया था. हालांकि अबरार अहमद ने शुभमन गिल को बेहद शानदार लेग स्पिन पर बोल्ड किया और गिल 46 रन बनाकर आउट हुए।


विराट कोहली दूसरे छोर पर मजबूती से डटे रहे और 111 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली. विराट कोहली की पारी में सात चौके शामिल रहे. विराट कोहली टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस लौटे।


पाकिस्तान के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेअसर साबित हुए. शाहीन अफरीदी को दो विकेट जरूर मिले, लेकिन उन्होंने 8 ओवर में 9 से ज्यादा के इकोनॉमी रेट से 9 रन खर्च कर दिए।

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. पाकिस्तान ने पहले 10 दो विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए।


लेकिन बाद में पाकिस्तान के रनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई. शुरुआती 20 ओवर में पाकिस्तान ने 80 डॉट गेंद खेली. इसके बाद रिजवान और सऊद पर तेजी से रन बनाने का दबाव भी आया. सऊद ने 76 गेंद में 62 रन बनाए और रिजवान ने 77 गेंद में 46 रन की पारी खेली।


रिजवान और सऊद के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप हुई।
रिजवान और सऊद के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई. हालांकि खुशदिल शाह ने 39 गेंद में 38 रन बनाकर पाकिस्तान की पारी को 241 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

पहले पावरप्ले के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर तेजी से रन बनाने का दबाव बढ़ता गया।


सभी भारतीय गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 6 से कम का रहा. कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 31 रन खर्च कर दो विकेट लिए।


इसके अलावा जडेजा, अक्षर और हर्षित राणा को 1-1 विकेट मिला. पिछले मैच के हीरो मोहम्मद शमी इस मुकाबले में एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए।

वनडे में विराट कोहली के 14,000 रन

इस मुकाबले से पहले तक विराट कोहली के फॉर्म पर कई तरह के सवाल थे. खासकर हालिया मैचों में लेग स्पिनर्स के खिलाफ उनके प्रदर्शन को लेकर।

इस मुकाबले से पहले तक पिछले 6 मैचों में से पांच मैचों में विराट कोहली को लेग स्पिनर्स ने ही आउट किया. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अबरार अहमद का सामना करते हुए विराट कोहली को कोई परेशानी नहीं आई।

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट करियर में 14,000 रन पूरे किए. विराट कोहली इस मुकाम को हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं।

हालांकि विराट कोहली ने सबसे कम मैचों में ये मुकाम हासिल किया. सचिन तेंदुलकर ने 14,000 रन पूरे करने के लिए 350 पारियां खेली थीं. लेकिन विराट कोहली ने 287 पारियों में ही 14,000 रन पूरे कर लिए।

विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. विराट कोहली ने वनडे में 157 कैच पूरे किए और उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page