नई दिल्ली: पेपर लीक मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। मेहनती छात्रों के साथ धोखा हुआ है। नीट का पेपर लीक हुआ है। NEET और UGC-NET पेपर लीक मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हां बिल्कुल, हम संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे। NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक हुए हैं। कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी। इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रोक दिया था। लेकिन किसी न किसी कारण में हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करके भारत में परीक्षाओं में हो रही धांधली का मुद्दा उठाया है. राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन का युद्ध रुकवाने का दावा करते हैं लेकिन पेपर लीक नहीं रुकवा पा रहे हैं।
राहुल ने कहा, “कहा जा रहा था कि मोदी ने एक ऑर्डर देकर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोक दिया था, इसराइल ग़ज़ा के युद्ध को भी रोक दिया था, लेकिन किसी ना किसी कारण भारत में जो पेपर लीक हो रहे हैं, उन्हें नरेंद्र मोदी रोक नहीं पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते हैं.”राहुल गांधी ने कहा है कि देश की शिक्षा व्यवस्था पर बीजेपी का कब्ज़ा हो गया है।
राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष संसद में पेपर लीक का मुद्दा उठायेगा. राहुल गांधी ने दावा किया है कि भारत की शिक्षा व्यवस्था और संस्थानों में वैचारिक आधार पर अयोग्य लोग नियुक्त किए जा रहे हैं जिसकी वजह से गुणवत्ता प्रभावित हुई है।
18 जून को हुए यूजीसी-नेट परीक्षा को धांधली की आशंका के मद्देनज़र रद्द कर दिया गया है।
NEET-UG 2024 में अनियमितताओं के आरोपों और अदालती कार्यवाही के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा कि बड़े पैमाने पर होने वाले पेपर लीक की वजह से बहुत सारे युवाओं का भविष्य ख़तरे में है और प्रधानमंत्री मोदी इसके ख़िलाफ़ कुछ करना नहीं चाहते।
गुरुवार, 20 जून को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा,
“ऐसा कहा जा रहा था कि मोदी जी ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोक दिया. लेकिन कुछ कारणों से नरेंद्र मोदी भारत में पेपर लीक नहीं रोक पाए हैं, या रोकना नहीं चाहते हैं. दरअसल, पेपर लीक के पीछे एक कारण ये है कि शिक्षा प्रणाली पर भाजपा के मूल संगठन ने क़ब्ज़ा कर लिया है. जब तक इसे नहीं बदला जाता, तब तक पेपर लीक होते रहेंगे. मोदी जी ने इस क़ब्ज़े को आसान बनाया है. ये एक देश-विरोधी गतिविधि है.”
राहुल ने कहा है कि कांग्रेस इस मुद्दे को संसद में उठाएगी।जब उनसे पूछा गया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तो परीक्षा कराने वाली संस्था नैशनल टेस्टिंग एजेंसी को क्लीन चिट दे दी है, तो इस पर राहुल ने कहा कि इन मामलों में केंद्र सरकार की कोई विश्वसनीयता नहीं है. अगर वे क्लीन चिट देते हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं है, उन पर कोई विश्वास ही नहीं करता।
दरअसल बीती शाम, 19 जून को UGC-NET परीक्षा रद्द होने की ख़बर आई. इसका जिक्र करते हुए सांसद राहुल गांधी ने कहा,
अब लोगों को साफ़ पता चल गया है कि हम एक आपदा के मुहाने पर बैठे हैं, और हमारी सरकार पंगु है. ये एक गंभीर राष्ट्रीय संकट है. मुझे (सरकार की ओर से) प्रतिक्रिया की कोई अपेक्षा भी नहीं है.
कांग्रेस ने बुधवार, 19 जून को NEET-UG विवाद को लेकर देशव्यापी आंदोलन का एलान किया था और अपनी प्रदेश इकाइयों से शुक्रवार, 21 जून को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने को कहा था. विरोध प्रदर्शन की अपील करते हुए कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने कहा था कि सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियां 21 जून, 2024 को राज्य मुख्यालयों पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगी, NEET परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के ख़िलाफ़, और NDA सरकार की हताशाजनक चुप्पी के ख़िलाफ़।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]