फंस गए थे युवक की मौत के मामले में..सीसीटीवी ने बचाया बेगुनाहों को..

ख़बर शेयर करें

काशीपुर ऊधम सिंह नगर 20.10.2020 GKM NEWS काशीपुर में बीते 4 दिन पूर्व ग्राम ढकिया गुलाबो में मस्जिद के पास गंभीर हालत में मिले युवक की मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक युवक डम्पर की टक्कर से घायल हुआ था।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। घटना के सिलसिले में मृतक के परिजनों की तरफ से है उनसे ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई थी और उसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था लेकिन सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामला एक्सीडेंट का निकला जिस कारण दोनों नामजद बेगुनाह निकले।

दरअसल दो दिन पूर्व ग्राम ढकिया गुलाबो निवासी राजू पुत्र गोकल ने पुलिस में तहरीर देकर कहा था कि 15 अक्टूबर की रात्रि करीब 8 बजे उसे 38 वर्षीय भाई टिंकू के ढकिया गुलाबो मस्जिद के पास गंभीर हालत में पड़े होने की सूचना मिली। इस पर वह तुरन्त मौके पर पहुंचा और भाई को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,

जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। राजू के मुताबिक उपचार के दौरान टिंकू ने उसे बताया कि ढकिया गुलाबो के ही अरविंद पुत्र प्रेम सिंह और वेद प्रकाश पुत्र भगवंत ने जान से मारने की नियत से उस पर किसी नुकीली वस्तु से हमला किया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। राजू की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत केस दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

आज घटना का अनावरण करते हुए एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि मौका-ए-वारदात के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक डम्पर मेन रोड से लिंक रोड पर लेखराज के घर की तरफ आकर खड़ा होता दिखाई दिया जिसके उपरांत डम्पर चालक सलीम व मालिक लेखराज से गहनता से पूछताछ की गई तो चालक ने उक्त डम्पर से एक्सीडेंट होना बताया तथा कहा कि डम्पर स्वामी लेखराज द्वारा मृतक टिंकू का शव सड़क से उठाकर खाली प्लाट में रखा गया और काफी देर बाद स्वयं ही पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस के मुताबिक चालक सलीम पुत्र मौहम्मद छन्नू निवासी ग्राम पीपलीनायक थाना टांडा रामपुर द्वारा डम्पर को बेक करते समय घटना हो गयी व डम्पर स्वामी लेखराज पुत्र स्व. हरि सिंह निवासी ढकिया गुलाबो काशीपुर द्वारा साक्ष्य छुपाने के मकसद से शव घटनास्थल से


हटाया गया। एएसपी ने बताया कि चालक सलीम के खिलाफ धारा 279/304 ए आईपीसी व डम्पर स्वामी को साक्ष्य छिपाने के जुर्म में धारा 201आईपीसी के तहत गिरफ्तार करते हुए
डम्पर संख्या UP21 BN-8864
को बरामद कर लिया गया है।


बाइट: राजेश भट्ट एएसपी काशीपुर..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page