हल्द्वानी-नैनीताल हाइवे पर खाई में गिरी कार_हादसे में एक की मौत चार घायल,Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग में शनिवार देररात नैनागांव के समीप एक वाहन खाई में गिर गया। पुलिस, दमकल और एस.डी.आर.एफ.के जवानों ने रैस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 4 घायलों को खाई से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 26 वर्षीय मौजूम खान की मौत हो गई है।


नैनीताल से लगभग 12 किलोमीटर दूर ज्यूलिकोट के जंगल में रात 12:20 बजे एक वाहन नैना गांव से आगे गहरी खाई में जा गिरा। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। सूचना पर तत्काल थाना तल्लीताल और ज्यूलिकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और रैस्क्यू कार्य मे जुट गई। जिसके बाद फायर सर्विस और एस.डी.आर.एफ.की टीम भी घटनास्थल में पहुँची और मदद में जुट गई।

मुश्किल हालातों में तीन घंटे चले रैस्क्यू अभियान में टीम ने लगभग 200 मीटर गहरी खाई से 4 घायलों को बाहर निकाला और 108स्वास्थ्य सेवा की मदद से बी.डी.पाण्डेय अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में 26 वर्षीय मौजूम खान को डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
वाहन संख्या UP25 DD 4750 (वैगन आर) गाड़ी में चार लोग सवार थे। चारों सवार बरेली से नैनीताल घूमने जा रहे थे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page