BREAKING : (उत्तराखंड) यहां हवा और तेज़ बारिश की चपेट में आने से ईट भट्टे की दीवार गिरी..2 की मौत..

ख़बर शेयर करें

बाज़पुर-केलाखेड़ा के गांव रम्पुराकाजी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब करीब 24 घंटे से लगातार तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश की चपेट में आकर ईट भट्टे की एक दीवार दो झोपड़ियों के ऊपर गिर गई। जिसकी चपेट में आकर दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पूर्व में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी इसी के चलते करीब 24 घंटे से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। वही गुरुवार को केलाखेड़ा के ग्राम रम्पुरा काजी में स्थित न्यू सकलानी ब्रिक ईट भट्टे की एक दीवार अचानक दो झोपड़ियों के ऊपर गिर गई। दीवार के गिरने से झोपड़ी में सो रहे मजदूर मुकेश और शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बाइट : वंदना वर्मा …………… सीओ बाजपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page