BREAKING : (उत्तराखंड) प्रियंका गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र,4 लाख युवाओं को रोजगार..ये बड़ा एलान

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 : उत्तराखंड में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ‘‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’’ (उत्तराखंड के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र) जारी कर दिया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपए देने का बड़ा एलान किया है. साथ ही पार्टी ने चार लाख युवाओं रोजगार देने का वादा भी किया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में हर गांव हर द्वार स्वास्थ्य सुविधाएं देने का भी एलान किया है. कांग्रेस ने यह भी कहा है कि राज्य में गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपए के पार नहीं होंगे.


पीएम मोदी ने 16 हजार करोड़ रुपए में अपने लिए 2 हेलिकॉप्टर खरीदे- प्रियंका
प्रियंका गांधी देहरादून में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभा और वर्चुवल रैली को संबोधित करके हुए कहा, ”
देश भर में गन्ने का बकाया 14 हजार करोड़ रुपए है और प्रधानमंत्री
ने 16 हजार करोड़ रुपए में अपने लिए 2 हेलिकॉप्टर खरीदे है. हेलिकॉप्टरों की कीमत पर बकाया राशि का भुगतान किया जा सकता था, लेकिन उन्होंने क्या चुना? दो हेलिकॉप्टर.”कह कर तंज कसा।

रोजगार में महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में भर्ती की जाएगी। उसमें 40 प्रतिशत महिलाओं को भर्ती किया जाएगा। कमजोर परिवारों के लिए 40 हजार की सालाना मदद दी जाएगी। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए काम करेगी। स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page