BREAKING : (उत्तराखंड) बस अड्डो की सभी जमीन होंगी परिवहन निगम के नाम..धामी कैबिनेट में हुए यह फैसले..
देहरादून : CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक आहूत हुई जिसमें 18 मुद्दों पर बड़ा फैसला लिया गया कैबिनेट की बैठक में आरटीई के तहत बच्चों को प्रतिपूर्ति देने को लेकर फैसला हुआ। अब प्रति बच्चे के लिए 13 सौ की जगह 1800 बजट दिया जाएगा। इसके अलावा सहकारिता विभाग में राज्य को ऑपरेटिव बैंक एवं राज्य सहकारी संघ में अब प्रोफेशनल एमडी की नियुक्ति हो सकेगी इसके पहले अधिकारी वहां नियुक्त होते थे केबिनेट ने इसकी मंजूरी दी है इसके साथ ही अनुपूरक बजट को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी, 9867 करोड के लगभग का का आएगा अनुपूरक बजट
राज्य केबिनेट में बड़ा फैसला अब उम्र कैद की सजा माफ़ी को लेकर हुआ बड़ा फैसला अब कभी भी छोड़ा जा सकता है कैदी को पहले 26 जनवरी, 15 अगस्त को होती थी सजा माफ़ी
वही महिला और पुरुष की सजा अहर्ता की गई एक महिला पहले 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ी जाती थी पुरुष 16 से 18 साल की सजा पूरी करने के बाद ही छोड़ा जाता था लेकिन अब पुरुष को 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ा जा सकेगा
लगभग 4866 करोड़ का हो सकता है अनुपूरक
बजट,
परिवहन निगम के लिए बड़ी खबर,
बस अड्डो की सभी जमीन परिवहन निगम के नाम होगी,
अभी तक सरकार की जमीन लीज पर चल रही है,
स्मार्ट सिटी परियोजना में ग्रीन बिल्डिंग को मिली मंजूरी,
लिसा उठान पर स्टाम्प शुल्क को 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत किया गया,
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]