BREAKING : हल्द्वानी में फिर आया भूकंप इतनी रही तीव्रता..
दिल्ली-एनसीआर में हफ्ते में दूसरी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये भूकंप के झटके लगातार सात बजकर 27 मिनट से 54 सेकेंड तक बने रहे। दिल्ली-एनसीआर के अलावा, उत्तराखंड, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई शहरों में मेहसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई। भूकंप का सेंटर नेपाल रहा।
हल्द्वानी में भी 7:59 पर भी देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए हल्द्वानी और उसके आसपास में भी भूकंप के झटके महसूस करते हैं लोग घरों से बाहर निकले हालांकि यह झटका पिछले दिनों आए भूकंप से काफी कम था लेकिन लोगों को भूकंप का एहसास पूरी तरह हो गया। उत्तराखंड में एक बार फिर डोली धरती। प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र लैंसडाउन बताया जा रहा है।
ऋषिकेश में भूकंप के झटके शाम 4.25 बजे महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने दफ्तरों और घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के जान माल की हानि की कोई खबर नहीं है।
शनिवार शाम उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके आए। यह भूकंप आज शाम करीब 4 बजकर 25 मिनट पर पौड़ी जनपद में आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मैग्नीट्यूड रही। भूकंप से नुकसान की कोई खबर नहीं है।
आज एक ही दिन में पहले करीब 4:30 ऋषिकेश और आसपास के एरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जबकि करीब 8:00 बजे एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती डोली उठी।
राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। लगातार आ रहे भूकंप के झटके किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसकी तीव्रता कितनी और सेंटर कितनी गहराई में था।
बीती बुधवार सुबह पिथौरागढ़ जनपद में आया था भूकंप
उत्तराखंड में बीती मंगलवार देर रात और बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके बाद लोग दहशत आ गए थे। बुधवार सुबह करीब 6 बजकर 27 मिनट पर पिथौरागढ़ जनपद में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड रही। भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ था।
बीती मंगलवार भूकंप के झटके से डोली थी उत्तराखंड की धरती
बीती मंगलवार की आधी रात करीब 1.58 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए थे। उत्तराखंड के सभी जिलों में लोग गहरी नींद से उठे और घरों से बाहर आ गए थे। भूकंप का झटका इतना तेज था कि घरों में लगे पंखे, खिड़की और दरवाजे हिलने लगे थे। भूकंप की तिव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 थी। इसका केंद्र नेपाल के कुलखेती में था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]