BREAKING : धामी कैबिनेट के पहली बैठक में सबसे बड़ा फैसला.. लागू होगा ये कोड

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : Uniform Civil Code: राज्य में समान नागरिक संहिता को लेकर धामी सरकार ने कमेटी बनाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कैबिनेट ने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर समिति गठित करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को शपथ लेने के बाद कहा था कि चुनाव से पहले जनता से किए गए सभी संकल्पों को उनकी सरकार पूरा करेगी, जिनमें समान नागरिक संहिता का एक प्रमुख संकल्प भी शामिल है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में पुष्कर राज 2.0 की पहली बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। फैसलों की जानकारी सीएम धामी ने दी। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को संकल्प लिया था कि सरकार गठन होते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करेगी जिस पर कैबिनेट में चर्चा हुई।


यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के लिए कमेटी का गठन।
राज्यों को दी गई है यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की छूट।

गोवा में पहले ही सिविल कोड लागू है
उत्तराखंड भी दूसरा राज्य होगा जो यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा।
विधान सभा सत्र आयोजित करने पर चर्चा हुई
4 महीने का अनुपूरक बजट लाएगी सरकार . सीएम
राज्यपाल को सरकार ने भेजा सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव।

सीएम ने कहा आज नई सरकार का गठन होने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई. 12 फरवरी 2022 को हमने जनता के समक्ष संकल्प लिया था कि हमारी सरकार का गठन होने पर हम यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएंगे.आज हमने तय किया है कि हम इसे जल्द ही लागू करेंगे ।

हम एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाएंगे और वो कमेटी इस कानून का एक ड्राफ्ट तैयार करेगी और हमारी सरकार उसे लागू करेगी.आज मंत्रिमंडल में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया है. अन्य राज्यों से भी हम अपेक्षा करेंगे कि वहां पर भी इसे लागू किया जाए ।

CM धामी ने कहा, ‘‘हमारा राज्य हिमालय और गंगा का राज्य है. अध्यात्म और धार्मिक विरासत का केंद्र बिंदु है. हमारी समृद्ध सैन्य विरासत है और वह दो-दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से भी लगा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में जरूरी है कि उत्तराखंड में एक ऐसा कानून होना चाहिए जो सभी के लिए समान हो.’’

पढ़िए कैबिनेट के फैसले:
कैबिनेट में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर समिति बनाने के लिए फैसला
सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में सभा बनाने पर कैबिनेट की मुहर
मुख्यमंत्री को समिति बनाने को लेकर कैबिनेट के मंत्रियों ने अधिकृत किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूनिफॉर्म सिविल कोड बनाने की बात कही 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page