पैसे डबल कर शादियों में लौटाने के बहाने करता था ठगी.12 सौ परिवार हुए ठगी का शिकार। सभी से 35 लाख की ठगी..2 साल से पुलिस थाने के लगा रहे चक्कर..ग्रामीणों का आरोप..पुलिस भी नही करती हमारी सुनवाई..
रामपुर / मुरादाबाद / बरेली उत्तर प्रदेश 23.JANUARY 2021 GKM NEWS SHABAB SHEHZAD KHAN उत्तर प्रदेश के तीन जिलो से ठगी की बड़ी घटना सामने आई है.. बताते चलें कि करनपुर चौकी थाना मुंडा पांडे के पास रामपुर. मुरादाबाद.बरेली के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए। आसिफ अली निवासी युसूफ नगी थाना टांडा जिला रामपुर पर 1200 परिवार का 36 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। दरअसल ढाई साल पहले सुलेमान की मुलाकात युसूफ पुत्र जुम्मा ग्राम युसूफ नगी टांडा से हुई थी। यूसुफ ने सुलेमान से कहां कि वह गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए ₹300000 रुपए की मदद कराता है।
अगर किसी को इस तरह का लाभ चाहिए वह अपनी आईडी जमा कर सकता है। एक आईडी जमा करने पर ₹3000 हजार जमा करने होंगे। आईडी जमा हो जाने पर 3 महीने बाद लाभार्थी को ₹300000 शादी अनुदान के नाम पर दिए जाएंगे। यह बात सुलेमान ने अपने सगे संबंधियों तथा मित्रों से कहीं। जिस पर वह राजी हो गए सुलेमान ने अपने स्तर से लगभग 500 गरीब परिवार की आईडी जमा करा दी । यूसुफ ने आईडी जमा करने के लिए कुछ और लोगों को भी चुना जिसका वह भी शिकार हो गए। 100 व्यक्तियों के दस्तावेज शाहिद ग्राम नूरपुर ने भी जमा कराएं। और विशाल द्वारा भी 150 व्यक्तियों के आइडि जमा की गई। जिसका कुल मिलाकर 3600000 रुपए होता है।
करनपुर चौकी पर मौजूद ठगी के शिकार ग्रामीणों का कहना है की। ढाई साल बीत जाने के बाद भी कोई पैसा नहीं मिल पाया। जब हम युसूफ से इस पैसे के बारे में बात करते हैं बह तरह-तरह के बहाने बना कर टाल देता है। हमारे द्वारा कुछ कहने पर हमारे साथ अभद्र व्यवहार करता है और मारने की धमकी भी देता है। जब हम इसकी शिकायत पुलिस थाने में करते हैं इस मामले में पुलिस भी हमारी नहीं सुनती।
लगातार हम 2 साल से पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं। इस मामले का शिकायती पत्र थाना मुंडापांडे, थाना शहजाद नगर रामपुर,थाना मिलक खानम रामपुर, मैं दिया गया लेकिन किसी भी थाने में हमारी सुनवाई नहीं की गई। इसमें एक पत्र एसएसपी मुरादाबाद को भी दिया गया। जिसमें अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। अब देखना यह है ठगी के शिकार हुए ग्रामीणों को न्याय मिल पाता है या नहीं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]