ब्रेकिंग :(देहरादून) तेज़ रफ़्तार I20 कार का कहर, बुलेट सवार समेत 5 घायल..
देहरादून : #कैंट की ओर से आ रही एक #I20कार बेकाबू होकर #डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी लेन में एक #बुलेटसवार को चपेट में ले लिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका बीच का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि #बुलेट पूरी तरह टूट गई।
हादसा ऐसे हुआ
मंगलवार शाम हुए इस हादसे में #कारचालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर फांदते हुए दूसरी दिशा में पहुंचकर पेड़ से टकरा गई। उसी दौरान दूसरी लेन से आ रहे #बुलेटचालक हरीश चमोली भी कार की चपेट में आ गए। हादसे में बुलेट चालक समेत कार में सवार तीनों युवतियां और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेजरफ्तार का खौफ
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की गति इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद टायर फट गया। पुलिस के अनुसार, चालक के ब्रेक की जगह #एक्सीलेटर दबाने के कारण कार बेकाबू हुई।
शराब का संदेह, मेडिकल जांच जारी
कैंट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि ड्राइवर नीरज बोरा के अनुसार, गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब गया था। हालाँकि, मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जताई कि चालकशराब के नशे में था। इसीलिए पुलिस ने मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा है।
घायलों की सूची
1️⃣ नीरजबोरा – निवासी #आईटीबीपीसीमाद्वार (कार चालक)
2️⃣ परी – निवासी विजयपार्क
3️⃣ अन्यया – निवासी विजयपार्क
4️⃣ लतिका – निवासी विजयपार्क
5️⃣ हरीशचमोली – निवासी #अनारवालाजोड़ीगांव (बुलेट चालक)
पुलिसकी कार्रवाई
#पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की गहन जांच जारी है। क्या चालक नशे में था? क्या रफ्तार की लापरवाही ने यह हादसा करवाया? पुलिस जल्द ही सच्चाई सामने लाएगी।
#सड़कसुरक्षा #तेजरफ्तारमतचलाएं #यातायातनियमोंकापालनकरें 🚦
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]