उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार 20 मार्च को नैनीताल पहुंचेंगे, जहां वो डी.एस.ए.मैदान में स्वर्गीय एन.के.आर्या स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। एन.के.आर्या वर्तमान विधायक सरिता आर्या के पति थे।
भा.ज.पा.के मंडलाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया की सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में डी.एस.ए.मैदान में पहुंचने की अपील की गई है। मुख्यमंत्री नैनीताल के बाद रामनगर में होने वाली जी-20 कार्यक्रम की तैयारियों को देखने के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिनांक 20 मार्च (सोमवार) को एक दिवसीय जनपद भम्रण पर आ रहे है।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को प्रातः 10:45 बजे आई0टी0आई0 हेलीपैड नंदना खटीमा उधम सिंह नगर से प्रस्थान कर, प्रातः 11:00 केलाखान हेलीपैड नैनीताल पर आगमन करेंगे। तत्पश्चात 12:00 बजे डी0एस0ए0 मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन0के0 आर्य मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात 12:55 बजे केलाखान हेलीपैड से प्रस्थान कर, दोपहर 01:10 बजे पी0एन0जी0 डिग्री कॉलेज हेलीपैड रामनगर के लिए रवाना होंगे। तत्पश्चात दोपहर 01:30 बजे हनुमान धाम छोई रामनगर में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित दिव्यांग सहायतार्थ शिविर में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री धामी 03:05 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून के लिए रवाना होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]