उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर आज मंगलवार को देवभूमि की जनता ने भाजपा को प्रचंड जनादेश दे दिया है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाते हुए विपक्ष की बाजी उलट कर चौंका दिया है, महज़ रिजल्ट की घोषणा बाकी रह गई।
लोकसभा चुनाव के वोटो की गिनती लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि विजेताओं की 3 सीटों पर घोषणा होनी अभी बाकी है।
हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटे वीरेंद्र रावत को 164056 से अधिक वोटो से हरा कर जीत दर्ज की है।
उधमसिंह नगर – नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा के अजय भट्ट ने प्रचंड जीत दर्ज की है।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 334548 वोटों के भारी अंतर से हरा कर प्रचंड जीत दर्ज की है।
उत्तराखंड की जनता ने आखिरकार तीसरी बार बीजेपी पर भरोसा जताया है । वही नैनीताल, उधमसिंह नगर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी, अजय भट्ट, ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है । वही जीत के बाद अजय भट्ट ने नैनीताल लोकसभा सीट की जनता का ह्रदय से आभार जताया तो वही लोकसभा की जनता को भरोसा दिलाया कि उनके पिछले कार्यकाल में जो भी विकास के कार्य छूट गए है अब उनको दुगनी रफ्तार से पूरा किया जाएगा । तो वही अजय भट्ट ने कहा कि देश की जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीसरी बार भरोसा दिखाया है। जो दिखाता है कि देश की जनता सिर्फ मोदी जी पर भरोसा करती है ।
उत्तराखंड देवभूमि में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप कर दिया है।
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव परिणाम बीजेपी के मनमाफिक आया है. बीजेपी प्रदेश की सभी पांचो लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है. हरिद्वार सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को लगभग 164056 वोटों हराकर जीत दर्ज करी है।
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. गढ़वाल से अनिल बलूनी ने कांग्रेस के गणेश गोदियाल को हराकर डेढ़ लाख से ज्यादा वोटो से जीत दर्ज की है। टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को करीब ढाई लाख से ज्यादा वोटो से बंपर जीत दर्ज की है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भी अजय टम्टा ने करीब 225893 वोटो से जीत दर्ज करते हुए हैट्रिक लगाई है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]