सच बोलने वालों के साथ प्रतिशोध की राजनीति कर रही भाजपा.. राहुल गांधी

ख़बर शेयर करें

सीबीआई रेड : कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के आवास पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह प्रतिशोध की राजनीति है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहलोत और उनके परिवार के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए कहा कि सत्ता के सामने सच बोलने वाले विपक्षी नेताओं को परेशान करना भाजपा सरकार की पहचान बन गई है. 
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सत्ता के सामने खड़े होने और सच बोलने वाले विपक्षी नेताओं को परेशान करना भाजपा सरकार की पहचान बन गई है. मैं प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ अशोक गहलोत जी और उनके परिवार के साथ एकजुटता प्रकट करता हूं. हमारी लड़ाई जारी रहेगी.’’ 

पार्टी के अन्य नेताओं ने भी की आलोचना


पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को लेकर दिल्ली में हुए विरोध प्रदर्शनों में अग्रिम भूमिका निभाई थी जिस कारण सरकार ने छापेमारी का यह कदम उठाया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह पूरी तरह से प्रतिशोध की राजनीति है. अशोक गहलोत दिल्ली में तीन दिनों तक हुए विरोध प्रदर्शन में अग्रिम पंक्ति में थे और इसी को लेकर मोदी सरकार की यह शर्मनाक प्रतिक्रिया आई है.’’ 

क्या कहा प्रियंका गांधी वाड्रा ने?
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘‘अशोक गहलोत जी के भाई पर भाजपा सरकार द्वारा बदले की भावना से की गई कार्रवाई निंदनीय है. लोकतंत्र में एक राज्य के चुने हुए मुख्यमंत्री को अपनी बात कहने व सच्चाई के साथ खड़े होने का पूरा हक है. कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ आवाज उठाएगी.’’ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किए जाने के खिलाफ हुए कांग्रेस के शांतिपूर्ण प्रदर्शन में अशोक गहलोत जी अग्रिम मोर्चे पर रहे हैं. इसमें कोई हैरानी नहीं है कि मोदी सरकार ने अब उनके भाई अग्रसेन गहलोत के आवास पर सीबीआई को छापा मारने के लिए भेज दिया.’’ उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रतिशोध की राजनीति भाजपा से बेहतर कोई नहीं कर सकता. 

रेड पर क्या बोले मुख्यमंत्री गहलोत?


वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के भाई अग्रसेन गहलोत जी के आवास पर सीबीआई का छापा निंदनीय है. मोदी सरकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है, कभी सीबीआई तो कभी ईडी के द्वारा सच को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि मैं अगर दिल्ली में सक्रिय हूं या मैंने राहुल गांधी के आंदोलन में भाग लिया तो इसका बदला मेरे भाई से क्यों लिया जाता है? यहां हमारी सरकार पर संकट साल 2020 में भी आया, तब भी भाई के यहां ईडी की छापेमारी हुई. उन्होंने कहा कि इसे उचित नहीं कहा जा सकता और इससे वह घबराने वाले नहीं हैं. 

सीबीआई ने क्यों मारा छापा?


बता दें कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के आवास पर कथित भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर छापेमारी की है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पोटाश घोटाले में केंद्र सरकार को 52 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाने के आरोप में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत समेत 15 लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विभिन्न राज्यों में 15 स्थानों पर छापेमारी की. 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page