भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे जेपी नड्डा,जनिये कब तक बढ़ा कार्यकाल

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगी मुहर , भाजपा 2024 में जेपी नड्डा के नेतृत्व में लड़ेगी लोकसभा चुनाव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

बीजेपी ने अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया है. इस फैसले पर बीजेपी कार्यकारिणी की मुहर लग गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (17 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये घोषणा की. अमित शाह ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा को जून 2024 तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को विस्तार कर दिया गया है। बैठक से पहले ही चर्चा थी कि जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। जिस पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुहर लग दी गयी है। बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा किसी नए अध्यक्ष को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने के बजाय जेपी नड्डा के कार्यकाल को ही विस्तार दे दिया है। इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी महामारी कोविड का सामना पूरे विश्व को करना पड़ा. कोविड महामारी में बीजेपी प्रमुख ने हर तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाई, चाहे ढेर सारे गावों में अन्न पहुंचाना हो या मरीजों को अस्पताल पहुंचाना हो. पीएम मोदी की लोकप्रियता को पूरे देश में बढ़ाने में भी जेपी नड्डा का योगदान रहा है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page