भाजपा ने तय की निकाय चुनाव की रणनीति,जीत का लक्ष्य लेकर उतरेंगे कार्यकर्ता

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – देहरादून : भाजपा ने आगामी निकाय चुनावों को लेकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के सांसदों के साथ दिल्ली में शनिवार देर रात आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी का लक्ष्य सभी नगर निगमों समेत अधिकांश नगरपालिका और नगर पंचायतों में जीत दर्ज करना रहेगा।

इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा (अल्मोड़ा-पिथौरागढ़), पौड़ी सांसद अनिल बलूनी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, टिहरी सांसद महारानी माला राजलक्ष्मी शाह और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भाग लिया।

बैठक में पार्टी ने राज्य भर के निकाय चुनावों के लिए अपनी चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। इसमें निगमों, नगरपालिका और नगर पंचायतों की सीटों के आरक्षण पर विचार किया गया, और उसी के आधार पर प्रत्येक सीट के लिए उम्मीदवार चयन, प्रचार-प्रसार और चुनावी कार्यनीति पर अंतिम निर्णय लिया गया। पार्टी ने आरक्षण की विभिन्न संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी चुनावी योजना तैयार की है, ताकि जैसे ही चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान हो, वैसे ही तय रणनीति को लागू किया जा सके।

इसके साथ ही भाजपा ने सभी नगर निगमों, नगरपालिका और नगर पंचायतों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा भी कर दी है। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पैनल तैयार करने के लिए पर्यवेक्षकों की टीम भी गठित की जा चुकी है। पार्टी अब अपने चुनावी अभियान को गति देने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page