बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले की फॉर्च्यूनर ने लोगों को रौंदा, मौके पर ही मौत, एक महिला गंभीर-
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह अपने गाड़ियों के काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे. हुजूरपुर जाते समय काफिले में चल रही पुलिस स्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर स्थित छतईपूरवा के पास बाइक में टक्कर मार दी।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीजेपी नेता के काफिले की बेकाबू फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. अन्य दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से हादसा हुआ है वह कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल थी. गाड़ी पर पुलिस स्कॉर्ट लिखा हुआ है।
हादसे में काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, गाड़ी के एयरबैग खुल गए. मौके से काफिले में शामिल सभी लोग फरार हो गए. घटना से लोगों में गुस्सा पनप गया. आक्रोशित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर दिया. मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुलाया गया है. हादसे की खबर मिलते ही मृतको के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
काफिले की गाड़ी हुई अनियंत्रित
भीषण हादसा कर्नलगंज थानाक्षेत्र के हुजूरपुर-बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ है. बुधवार की सुबह कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व मौजूदा बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल पुलिस स्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित हो गई. तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक पर दो युवक सवार थे. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवक कई मीटर दूर जा गिरे. गाड़ी की चपेट में दो राहगीर भी आ गए।
बाइक सवार दो युवकों की मौत
टक्कर के बाद गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद गाड़ी में सवार सभी लोग भाग गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार रेहान खान और शहजाद खान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल सीता देवी को रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी पर लोगों की भीड़ सीएचसी पर इकट्ठा हो गई. गुस्साए लोगों ने सीएचसी का घेराव कर दिया. जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक की मां ने दी पुलिस को तहरीर
हादसे का शिकार हुए मृतक रेहान खान की मां चंदाबेगम ने कर्नलगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा शहजाद बाइक से रेहान को दवा दिलाने के लिए जा रहा था. रास्ते में छतई पुरवा बस स्टॉप से पहले विपरीत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी यूपी 32 HW 1800 ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी ने अपने दाहिने आकर बाइक में टक्कर मार दी.हादसे में रेहान और शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]