सभी एग्जिट पोल्स में तेजस्वी की सरकार..नीतीश और एनडीए खेमे में मचा हाहाकार..

ख़बर शेयर करें

पटना 08.November 2020 GKM NEWS बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. चुनावी नतीजे 10 नवंबर को घोषित किये जायगे… लेकिन नतीजो से पहले बिहार की जनता का मूड कई चैनलों के एग्जिट पोल ने दिखा दिया…

सभी एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार की जनता ने तेजस्वी को गद्दी सौंपने के लिए एकतरफा वोट किया है. महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत हासिल होता नजर आ रहा है. सत्ताधारी नितीश कुमार और भाजपा का समर्थित दल दहाई अंकों में सिमटता हुआ दिखाई दे रहा है. इसमें अगर पार्टी के  हिसाब से आंकड़े देखें तो ऐसा लग रहा है कि नीतीश की पार्टी कांग्रेस से भी कमजोर साबित हो रही है.

बिहार चुनाव पर एग्जिट पोल्स ने एनडीए के मुकाबले महागठबंधन को मजबूत बताया है। टाइम्स नाउ-सी वोटर ने एनडीए को 116, टुडेज चाणक्या ने एनडीए के खाते में 44-56 सीट जाने का अनुमान लगाया है। जबकि, रिपब्लिक-जन की बात ने 91 से लेकर 117, एवीपी-सीवोटर ने 104 से लेकर 128 और टीवी9 भारतवर्ष ने 110 से 120 सीटों की बात कही है। वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में महागठबंधन को 139 से 161 तक सीटें मिल सकती हैं।

जबकि एनडीए 100 से भी कम सीटों पर सिमट सकता है यानी नीतीश कुमार की सत्ता से विदाई होते दिख रही है। एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार एनडीए सिर्फ 69 से 91 सीटों के बीच में सिमट सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page