हल्द्वानी बवाल मामले में बड़ा अपडेट,,फॉरेंसिक टीम को मिले अहम सबूत..Video

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में बीती रात फैले तनाव और भारी हंगामे के बाद अब हालात पूरी तरह शांत हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न सिर्फ माहौल को काबू में किया, बल्कि अफवाहों की आग को भी थाम दिया। उजाला नगर क्षेत्र में मिले कथित पशु मांस के टुकड़े पर भड़के बवाल के बीच जांच मे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखा कि मांस का टुकड़ा किसी इंसान ने नहीं, बल्कि एक कुत्ता वहां घसीटकर लाया था।

इसी दौरान हुई रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों की पहचान की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने साफ शब्दों में कहा है कि अराजकता फैलाने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस की विशेष टीमें वीडियो, फोटो और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने में लगी हैं।

फोरेंसिक टीम को मिले अहम सबूत,साजिश की आशंका कमजोर

आज सुबह से फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर बारीकी से जांच में जुटी है। शुरुआती निष्कर्ष बेहद महत्वपूर्ण हैं। प्रारंभिक जांच में

झाड़ियों के अंदर गाय के नवजात बछड़े के अवशेष मिले हैं।

प्राथमिक अनुमान के अनुसार गाय ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके तुरंत बाद आसपास मौजूद कुत्तों ने उसे नोच डाला।

बरामद अवशेषों और मांस के टुकड़ों की प्रकृति में समानता भी पाई गई है।

पुलिस और फोरेंसिक की संयुक्त जांच में अब तक कहीं भी किसी तरह की साजिश, जानबूझकर किए गए कृत्य या साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाली गतिविधि का कोई प्रमाण नहीं मिला है। फॉरेंसिक टीमों ने फिलहाल अभी अपनी इन्वेस्टिगेशन जारी रखी है।

अफवाहों पर रोक,कानूनी कार्रवाई तय

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि झूठी अफवाह फैलाने, भीड़ जुटाने और उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर में अतिरिक्त फोर्स तैनात है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पुलिस की तत्परता और फोरेंसिक की जांच से अब तस्वीर साफ होती दिख रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *