राशनकार्ड धारकों को बड़ी राहत_ई-केवाईसी न होने पर भी मिलेगा राशन..

देहरादून – राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। यदि आपका अंगूठा स्कैन नहीं हो रहा, रेटिना स्कैन में दिक्कत आ रही है या फिर घर के मुखिया के बाहर होने के कारण ई-केवाईसी नहीं हो पाई है। तब भी आपका राशन नहीं रुकेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर विभाग ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को स्पष्ट आदेश जारी कर दिए हैं।
राज्यभर में राशन कार्डों की ई-केवाईसी का काम जारी है, जिसकी अंतिम तिथि केंद्र सरकार ने 30 नवंबर तय की है। लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग बायोमेट्रिक समस्याओं, उम्र, बीमारी और रोजगार संबंधी कारणों से ई-केवाईसी नहीं कर पा रहे हैं। इससे लोगों में यह चिंता बढ़ रही थी कि कहीं 30 नवंबर के बाद राशन न बंद हो जाए।
मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि जन मिलन कार्यक्रमों में उन्हें लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि तकनीकी दिक्कतों और शारीरिक सीमाओं के कारण कई लाभार्थियों की ई-केवाईसी अधूरी है। ऐसा देखकर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में राशन वितरण में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
इसके बाद खाद्य आयुक्त द्वारा सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि ई-केवाईसी न होने पर भी किसी परिवार का राशन नहीं रोका जाएगा और उन्हें केवाईसी पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
इसी के साथ सरकार ने राशन विक्रेताओं के बकाया लाभांश का भुगतान 3 दिन के भीतर करने का निर्देश भी जारी किया है।
सरकार के इस निर्णय से हजारों राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत मिली है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी बवाल केस : पूर्व भाजयुमो मंत्री विपिन पांडे को सख्त शर्तों पर जमानत
राशनकार्ड धारकों को बड़ी राहत_ई-केवाईसी न होने पर भी मिलेगा राशन..
कैंचीधाम के पास बड़ा हादसा, हल्द्वानी आ रही बरातियों की XUV खाई में लुढ़की_तीन शिक्षकों की मौत Video
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने IAS अधिकारियों के साथ की अहम बैठक
अनुराग अकैडमी में बच्चों की रचनात्मकता निखरी, बटन क्राफ्ट एक्टिविटी में कला की चमक