हल्द्वानी में स्पा सेंटरों पर पुलिस का बड़ा एक्शन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल : हल्द्वानी में पुलिस द्वारा स्पा सेंटरों की जांच तेज कर दी गई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को आदेश दिए थे कि वे जिले के सभी होटलों और स्पा सेंटरों की नियमित चेकिंग करें। यदि कोई अवैध गतिविधि या अनियमितता पाई जाती है, तो कठोर कार्रवाई की जाए।

इस आदेश के बाद, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने हल्द्वानी क्षेत्र स्थित चार प्रमुख स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया, जहाँ कई अनियमितताएँ पाई गईं। निरीक्षण में यह पाया गया कि इन स्पा सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में कस्टमर्स का पूरा विवरण अंकित नहीं था, ग्राहकों की आईडी का सत्यापन नहीं किया गया था और कर्मचारियों का भी सत्यापन नहीं किया गया था।

इस गंभीर अनियमितता के कारण टीम ने इन सेंटरों के खिलाफ धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की और प्रत्येक सेंटर पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया।

संबंधित स्पा सेंटरों के नाम हैं:

Relax The Professional Spa

The Cloud Nine Luxury Spa

Seven Heaven Spa

Angel Unisex Spa

इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक मन्जू ज्याला, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल,हे० का० 8CP गीता कोठरी,क० महेंद्र भोज, का० लता,का० दीपा सिंह,का० इंदिरा जोशी शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page