(बड़ी ख़बर) उत्तराखंड : राज्य के ब्रांड एम्बेसडर बने ऋषभ पंत.. मिली यह बड़ी ज़िम्मेदारी.. देखिए CM और ऋषभ की खास बातचीत..

ख़बर शेयर करें

UTTRAKHAND : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन कर तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह सुनिश्चित की है. अब ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.  धामी ने ट्वीट में लिखा, ‘भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एंबेसडर” नियुक्त किया है

पंत ने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और जन- स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने का अवसर देने के लिए धामी सर का धन्यवाद. मैं इस संदेश को फैलाने की पूरी कोशिश करूंगा और खुशी महसूस कर रहा हूं कि आप एक स्वस्थ भारत की दिशा में ये कदम उठा रहे हैं. पंत ने कहा, ‘मैं भी रुड़की जैसे छोटे से शहर से निकला हूं. मुझे विश्वास है कि यहां के लोग जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश को गौरवान्वित करने की क्षमता रखते हैं

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page