नीचता और लालच की सारी हदें की पार…कोरोना संक्रमित के शव को भी नहीं बख्शा, चेन और कुंडल शव से गायब…

ख़बर शेयर करें

श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल 28.09.2020 GKM NEWS पौड़ी में एक अनोखा मामला सामने आया है..जहा लोगो की नीचता और लालच की हद हो गई.. मामला बेस अस्पताल श्रीकोट का है जहाँ कोरोना संक्रमण से मृत महिला के शव से कुंडल और चेन गायब होने की खबर सामने आई है.. मृतक महिला के बेटे और श्रीनगर के सभासद इस मामले को ज़िलाधिकारी के पास लेकर गए और मामले की शिकायत ज़िलाधिकारी से की..इसके साथ ही डीएम ने मामले को गंभीर लेते हुए जाँच की बात कही है..

राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर से संबद्ध बेस अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा पर श्रीनगर पालिका के सभासद विभोर बहुगुणा ने उठाये हैं. उन्होंने बेस अस्पताल पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीते 08 सितंबर को मेरी माँ कोरोना पॉजिटिव मिलीं थीं और अगले दिन यानि 09 सितंबर को उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया था और 21 सितंबर को उनका निधन हो गया.


बहुगुणा ने आगे बताया कि अंतिम संस्कार के लिए गए शव को संक्रमित होने के बावजूद ठीक से पैक नहीं किया गया था. जिस किट में शव रखा था, वह फटी हुई थी.दूसरी किट मंगाने पर उसकी चैन खराब थी. इसके साथ ही शव देखा तो एक कान का कुंडल और चेन गायब थी.

वहीं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच कराए जाने की बात कहीं है.

कोरोना संक्रमित महिला के पुत्र की सभी शिकायतों की गहनता से जांच की जाएगी. – डा. केवी सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, बेस चिकित्सालय श्रीकोट

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page