BIG NEWS : अब बाहरी राज्य से आने वालें हो जाये सतर्क..बिना इसके उत्तराखंड में आने की नही मिलेगी अनुमति..
उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 और ओमी क्रोन अपनी तीसरी लहर की ओर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है एकाएक बढ़ रहे मामलों के बाद न सिर्फ स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप है बल्कि सरकार ने भी तत्काल नई sop जारी करते हुए 16 जनवरी तक कई पाबंदियां लगाई हैं।
नई गाइडलाइन के मुताबिक अब बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए नए नियम जारी किए गए हैं अगर बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आना है तो कोविड-19 की दोनों डोज़ के प्रमाण पत्र दिखाना होगा। जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं होगा उन्हें 72 घंटे पूर्व का आरटी पीसीआर ट्रूनेट सीबी नेट या रैपिड एंटीजन टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। गौरतलब है कि शुक्रवार 4 राज्य में 814 नए मामले आए हैं जिसके बाद से सरकार ने स्कूल भी बंद कर दिए हैं रैलियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है साथ ही प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]